



बाजपुर। एसडीएम कोर्ट में बार एसोसिएशन बाजपुर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य हर जसपाल सिंह हैरी तथा जिला पंचायत सदस्य अजीत पाल सिंह जाट मुख्य अतिथि रहे। बार एसोसिएशन द्वारा दोनों अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। दोनों जिला पंचायत सदस्य हर जसपाल सिंह हैरी, जिला पंचायत सदस्य अजीत पाल सिंह जाट द्वारा 6 लाख 5 लाख की धनराशि दी। जिससे बार एसोसिएशन में कक्ष निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया बार एसोसिएशन बाजपुर के अधिवक्ताओं के लिए बैठने के लिए कक्ष उपलब्ध नहीं था, जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कक्ष निर्माण के लिए धनराशि बार एसोसिएशन को उपलब्ध कराई गई है। उपस्थिति संरक्षक सुरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष शिवराज राणा, सचिव विजय गर्ग, कोषाध्यक्ष सूरज शर्मा, प्रेस प्रवक्ता हीरा शर्मा, राजेश पाण्डेय, सोहनलाल, राजेश शर्मा, योगेश पाठक, जरनैल सिंह, जितेंद्र यादव उर्फ टिंकू यादव, गौरव, शिवम, दीपक कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।