तेजी से अभियान चलाने को किया निर्देशित, संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने अतिक्रमण तथा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सम्बन्ध में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक ली।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाहरी क्षत्रों से आने वाले व्यक्तियों का शतप्रतिशत सत्यापन किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शतप्रतिशत सत्यापन हेतु तेजी से अभियान चलाया जाए और इस कार्य हेतु पुलिस तथा राजस्व विभाग द्वारा आपसी तालमेल से कार्य किया जाए। संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था हेतु नियमों का ठीक प्रकार से क्रियान्वयन हो, इसके लिए पुलिस उपाधीक्षकों की जिम्मेदारी फिक्स की जाये। उन्होंने जनपद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सम्बन्धित विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि जनपद में अतिक्रमण से सम्बन्धित 452 कलस्टर चिन्हित है तथा 1744 अतिक्रमण अभी तक हटाए गए हैं और वन विभाग द्वारा 108 हैक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। बैठक में एसएसपी मन्जूनाथ टीसी ने बाहरी नागरिकों के भौतिक सत्यापन तथा अतिक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश चन्द्र काण्डपाल, एसपी चन्द्रशेखर घोड़के, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह आदि उपस्थित थे।