Homeउत्तराखंडDM उधम सिंह नगर उदयराज सिंह ने  जिले अधिकारियो के साथ की...

DM उधम सिंह नगर उदयराज सिंह ने  जिले अधिकारियो के साथ की जिला योजना, राज्य योजना तथा केन्द्र पोषित योजना की समीक्षा  बैठक

Spread the love

DM उधम सिंह नगर उदयराज सिंह ने  जिले अधिकारियो के साथ की जिला योजना, राज्य योजना तथा केन्द्र पोषित योजना की समीक्षा  बैठक

रुद्रपुर : जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्टेªट में जिला योजना, राज्य योजना तथा केन्द्र पोषित योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि जनता को योजनाओं का लाभ समय से दिलाने हेतु सभी अधिकारी जनपद में प्रस्तावित एवं गतिशील कार्यों एवं योजनाओं को अमलीयजामा पहनाने हेतु कार्यो में तेजी लाते हुये ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि द्वितीय किस्त के आवंटन के लिये सभी विभाग तत्काल प्रपोजन बनाकर डीएसटीओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि शीघ्र सम्बन्धित विभागों को द्वितीय किस्त का आवंटन किया जा सकें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन योजनाओें को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यों में तेजी लाकर योजनाओं को समयबद्धता से पूर्ण करने के साथ ही सभी सेक्टर में आवंटित धनराशि का समय से सदुपयोग करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में संचालित सभी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों को समावेशित करते हुए पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि सभी को और तेज गति से विकास कार्य करने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही सचिव आवास विभाग उत्तराखण्ड शासन डॉ0 एसएन पाण्डे जनपद में पहुंचकर जनपद के विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा करने के साथ-साथ स्थलीय निरीक्षण भी करेगें। उन्होने कहा कि जनपद में किये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट सभी विभाग निर्धारित प्रारूप शीघ्र डीएसटीओ कार्यालय को उपलब्ध करा दे।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल ने बताया कि केन्द्र पोषित योजनान्तर्गत जनपद हेतु अनुमोदित 81371.17 लाख धनराशि के उपरांत शासन से अवमुक्त धनराशि 48280.64 लाख रूपये के सापेक्ष 40436 लाख रूपये की धनराशि का उपयोग किया जा चुका है जोकि 83.75 प्रतिशत है। राज्य सैक्टर में 32920.11 लाख अनुमोदित उपरांत शासन से अवमुक्त 27004.15 लाख रूपये के सापेक्ष 17898.95 लाख रूपये की धनराशि का उपयोग किया जा चुका है जो 66.28 प्रतिशत है। जिला योजनान्तर्गत 6867.77 लाख अनुमोदित के उपरांत शासन से अवमुक्त 2289.26 लाख रूपये के सापेक्ष 1494.05 लाख रूपये की धानराशि का उपयोग किया जा चुका है जो 65.26 प्रतिशत है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, अधिशासी अभियन्ता आरडब्लूडी पंकज कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!