राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सरकडा मे सपनो की उड़ान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खबरे शेयर करे -

बाजपुर। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सरकरा मे सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 32 विद्यालयों के 250 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जीआईसी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम सिंह व संकुल प्रभारी राजेंद्र सक्सेना व सतवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि रमेश चंद व विशिष्ट अतिथि ज्योति अग्रवाल रहे। मंच संचालन भरत रावत, शिवानी अग्रवाल ने किया। चित्रकला प्रतियोगिता में दुर्गा नूर बी, एवं झलक, ओवेश सुलेख में मिशबा, शिवांग एवं गायत्री चंचल कबिल में फातिमा, मानवी एवं इकरा, ऋषिका, फैंसी ड्रेस में नेहा ,नंदनी एवं मोनिश, चम्मच दौड़ में फैजान, राज एवं बोरा दौड़ में अनुज विनोद समूह गान मे महेशपुरा सुल्तानपुर सेकंड एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर संपूर्ण सागर नृत्य में सुल्तानपुर सेकंड उजानी जंगल एवं रामपुरा सागर सुल्तानपुर फर्स्ट नुक्कड़ नाटक में सुल्तानपुर 2 महेशपुरा एवं रतनपुरा पिपलिया क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर दीप रावत, नीलम रानी, राजवीर सिंह, दीपक शर्मा, गुरदीप, अनुपमा, सचिन गहलोत, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार, राधेश्याम, भास्कर सिंह, सुरेश कुमार, मोहम्मद असलम आदि उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *