



सुल्तानपुर पट्टी। हाथीकुंडा ग्राम वासियों ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी एसआई बिशनलाल आंगरी को ज्ञापन देकर बताया कि रामजीवनपुर स्थित निगम गेट से अवैध रूप से खनन ब ओवरलोड वाहनों हाथी कुंडा मार्ग में तेजगति व लापरवाही से आवाजाही की जा रही है। जिस दौरान उक्त मार्ग में दुर्घटनाओं की अधिक संभावनाएं बनती हैं, जिससे स्कूली बच्चो सहित अन्य सभी राहगीरों के साथ भी ये घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। इस पर भारी मात्रा में धूल उड़ने के कारण वातावरण प्रभावित होने के साथ-साथ फसलों को भी नुकसान हो रहा है, उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्यवाही न की गई तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे। एसआई बिशनलाल अंगरी ने बताया कि ओवरलोड व स्कूल के समय में वाहनों की आवाजाही पर जल्द रोक लगाई जाएगी। इस मौके पर अनमोल सिंह चीमा, शीतल, विक्की, गोपी संधू, राजवीर सिंह चीमा, विशाल, गुरसिमरन सिंह, सोबर चीमा, संटू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।