Homeउत्तराखंडSSP Nainital का नशा मुक्त अभियान जारी : SOG एवं कोतवाली पुलिस...

SSP Nainital का नशा मुक्त अभियान जारी : SOG एवं कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाईयो से लाखों की स्मैक की बरामद

Spread the love

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। जिसके तहत SOG व थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों से लाखों की स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की मात्रा 139.5 ग्राम है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा भी की है।


जिले के एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चेकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही थाना स्तर पर गठित ANTF को भी थाना क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी ए0एन0टी0एफ0, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में राजवीर सिंह नेगी प्रभारी SOG नैनीताल एवं पंकज जोशी चौकी प्रभारी टीपीनगर व कोतवाली हल्द्वानी की एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा जीतपुर नेगी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले स्थान टीपीनगर हल्द्वानी से दो अभियुक्तों को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रूद्रपुर की ओर से आ रही स्कूटी संख्या UK06 BF-2036 को रोकने का प्रयास किया गया तो स्कूटी मे सवार दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा तत्काल गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 139.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः महिपाल पुत्र रामस्वरूप, ज्ञानप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश तथा दोनों सगे भाई होना बताया व इतनी भारी मात्रा मे स्मैक लाने बारे मे पूछा गया तो बताया कि हम दोनो एफ.जी. मे ड्राईविग का काम करते है तथा महीने में 15 से 20 दिन ही काम मिल पाता हैं, जिसके हमे प्रतिदिन के 800 से 1000 रुपये ही मिल पाते हैं। अधिक पैसे कमाने के लालच मे हमे दोनों ने यह स्मैक शिवनगर ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर मे नन्हा नाम के व्यक्ति से कम दामों मे खरीदकर हल्द्वानी एव पहाड़ी इलाको में अधिक दामों में स्मैक को बेचकर मुनाफा कमाना था, अभियुक्त महिपाल सिह पूर्व मे भी जेल जा चुका है। अभियुक्त गणों के कब्जे से कुल 139.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 पंकज जोशी चौकी प्रभारी टीपीनगर कोतवाली हल्द्वानी, उ0नि0 राजवीर नेगी एसओजी प्रभारी, उ0नि0 प्रवीण कुमार ए0एन0टी0एफ टीम प्रभारी, हे0कानि0 राजेन्द्र राणा – चौकी टीपीनगर, हे0कानि0 कुन्दन कठायत- एसओजी, कानि0 अशोक रावत -एसओजी, कानि0 अनिल गिरी- एसओजी, कानि0 दिनेश नगरकोटी- एसओजी शामिल रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!