




हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।
दिल्ली विस्फोट के बाद संपूर्ण जनपद में अलर्टउधमसिंहनगर पुलिस द्वारा व्यापक और औचक चेकिंग अभियान जारी
BDS व डॉग स्क्वाड की तैनातीबाजारों, होटलों, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी सुरक्षा
शराब सेवन, उपद्रव और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई
मुख्य चौराहों पर बैरिकेडिंगवाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच
दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद ऊधमसिंहनगर पुलिस ने जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/ स्थानों में BDS/डॉग स्क्वाड की जांच
मॉल, बैंक शाखाओं, औद्योगिक यूनिटों और बड़े कार्यालयों में BDS और डॉग स्क्वाड द्वारा विस्तृत जांच
संदिग्ध वस्तुओं, बैग और सामान की पड़ताल , सीसीटीवी, एंट्री–एग्जिट पॉइंट और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
होटलों–गेस्ट हाउसों में औचक चेकिंग
होटलों, लॉज और ढाबों में पुलिस टीमों ने आईडी सत्यापन , संदिग्ध/अप्रमाणित व्यक्तियों का सत्यापन किया। कुछ स्थानों पर खामियां मिलने पर चेतावनी और आवश्यक कार्रवाई की गई।
संदिग्ध स्थानों पर विशेष चेकिंग
रेलवे ट्रैक किनारे, सुनसान गलियों, खाली प्लॉट, परित्यक्त भवन और बस स्टैंड के पिछले हिस्सों में
डॉग स्क्वाड द्वारा सूंघान परीक्षण
बम निरोधक दस्ता द्वारा विस्तृत जांच
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त तेज
बाजारों, पार्कों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और मुख्य सड़कों पर पैदल गश्त,बैग/सामान की जांच, संदिग्ध व्यक्तियों की पूछताछ
को तेज किया गया।
मुख्य चौराहों पर वाहनों की चेकिंग
मुख्य चौराहों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों के दस्तावेज ,चालक की स्थिति, वाहन में मौजूद सामान
की जांच की गई।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन पर सख्ती
एसएसपी महोदय के निर्देश पर
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने
शराब पिलाने,शराब पीकर उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई की गई।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त चालान किए गए।
हाई अलर्ट के चलते पुलिस की निगरानी और कड़ी
हाई अलर्ट की स्थिति को देखते हुए , जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है
भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग
रात में भी औचक चेकिंग जारी
संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई
पुलिस ने अपील की है कि नागरिक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

