Homeउत्तराखंडजमीनी विवाद में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो पक्षों...

जमीनी विवाद में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ क्रास केस दर्ज किया

Spread the love

काशीपुर। जमीनी विवाद में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ क्राॅस केस दर्ज किया है। कुण्डेश्वरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम थोनपुरी जुड़का निवासी पूरन सिंह पुत्र स्व. हुकम सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही उम्मेदी सिंह ने अपने जीवनकाल में ढाई एकड़ जमीन उसे बेच दी थी। उम्मेदी सिंह के जीवित रहते वह उस भूमि में फसल बोते-काटते आ रहे थे। कभी कोई विवाद नहीं हुआ। उम्मेदी सिंह की मृत्यु के बाद उनके पुत्र कालू के परिवार के लोग आये दिन झगड़ा फसाद करने लगे। तहरीर में पूरन सिंह ने कहा कि 12 नवम्बर की दोपहर वह अपने भतीजे मनीष के साथ ट्रैक्टर से उक्त जमीन जोतने गया था कि कालू सिंह, उसकी पत्नी मंगो देवी, पुत्र विष्णु, दीपक, शिवा और पुत्रवधू शीला ने गालीगलौच करते हुए मुझ पर व भतीजे मनीष पर लाठी डंडों, दरात व फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मैं बुरी तरह जख्मी हो गया। तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। उधर, आरोपी पक्ष से शीला पत्नी विष्णु ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि इसी दिन दोपहर में वह खेत पर थी कि अचानक मनीष व रोहित पुत्रगण देवी शरण वहां पहुंच और जबरदस्ती करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिये। शोर सुनकर आये आसपास के लोगों व परिवारजनों ने उसे बचाया। आरोप है कि उक्त दोनों ने परिवारजनों के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!