



कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार
काशीपुर। कच्ची शराब के 60 पाउच समेत पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेभर में कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल किशोर फर्त्याल, दीवान गिरी व कुलदीप द्वारा चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम जगतपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को गांव में ही एक प्लास्टिक के कट्टे में 60 पाउच लगभग 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। चौकी प्रभारी विनोद जोशी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 60(1) आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया है।