काशीपुर। विद्युत चोरी के आरोप में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि एस्काॅर्ट फार्म के समीप कुण्डेश्वरी निवासी भूरे खां पुत्र नामदार खां तथा यहीं के दलजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह एलटी लाईन में कटिया डालकर विद्युत चोरी किया करते थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।