रुद्रपुर में आबकारी विभाग का कच्ची शराब के खिलाफ अभियान
क्षेत्र के रमपुरा में दो भट्टी और लाहन नष्ट किया
रुद्रपुर आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग का अभियान जारी है विभाग ने क्षेत्र के रमपुरा में नाले मे चल रहे कच्ची शराब बनाने वाले अवैध अड्डों को नष्ट किया गया इस दौरान विभाग की टीम ने कच्ची शराब निर्माण कर रही 02 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर 180 लीटर अवैध शराब खाम बरामद की और 6000 किलोग्राम लाहन को मौके पर ही नष्ट किया इस मामले में आबकारी विभाग ने 2 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई है जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान का कहना है की जनपद में कच्ची और अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा