बाजपुर। एसएसपी के डिश निर्देश में जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब की रोकथाम व नशे के विरुद्ध अभियान में व दिनांक 10/01 /2023 को चौकी सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम पटौती मेहतावन क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त त्रिलोक सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी पतौती सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को लगभग 38 पवच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिस संबंध मैं कोतवाली बाजपुर मैं अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।टीम में चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही,अमित देवरानी,ललित कनियाल, देवेंद्र सिरोला आदि मौजूद रहे।