काशीपुर। कम दहेज का उलाहना देकर पांच लाख रूपये व कार की मांग करते हुए मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक विवाहिता के पति व समेत चार के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। कविनगर निवासी आशिया तरन्नुम पुत्री अनवार हुसैन ने महिला हेल्पलाइन में तहरीर देकर बताया कि 7 मार्च 2021 को उसका निकाह मौहल्ला महेशपुरा निवासी मौ. इस्लाम पुत्र अब्दुल सलाम से हुआ था। निकाह से पूर्व इस्लाम ने बताया कि वह सरकारी स्कूल में संविदा शिक्षक है। निकाह के बाद ससुराल जाने पर 15 दिन बाद स्कूल के बारे में पूछने पर इस्लाम भड़क गया और गालीगलौच करने लगा। आरोप है कि इस बाबत ससुरालियों से कहने पर उन्होंने कम दहेज का उलाहना देते हुए पांच लाख रूपये व कार की मांग रख दी। आरोप है कि पति मौ. इस्लाम, ससुर अब्दुल सलाम, सास नूरजहां व देवर सलमान उसे नाहक परेशान करने लगे। इस बाबत मायके में बताने पर दोनों पक्षों में समझौता हुआ और मायका पक्ष ने एक लाख अस्सी हजार रूपये ससुरालियों को दिये लेकिन उनका रवैया नहीं बदला और वह दहेज की मांग पर अड़े रहे। इस बीच पति अन्य लड़की से व्हाटसअप चैटिंग करने लगा और वह बीमार रहने लगी। पिता ने उसका इलाज कराया। आरोप है कि इसके बावजूद ससुरालीगण ने उसका उत्पीड़न जारी रखा। काउंसलिंग के उपरांत पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।