काशीपुर। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक छोटा हाथी वाहन से दो गौवंशीय पशु बरामद कर वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। एक महिला मौके से फरार हो गयी। हरियावाला चौक पर चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छोटा हाथी वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक तेजी से वाहन को इस्लामनगर की ओर मोड़कर भाग गया। पुलिस ने पीछा किया तो एक महिला व एक युवक वाहन संख्या यूपी25ईटी 2934 को इस्लामनगर जाने वाले रास्ते पर आम के बाग के पास छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने वाहन चालक कचनाल गाजी कुमायूं कालोनी निवासी तालीम पुत्र मोहम्मद रईस को मौके से पकड़ लिया, जबकि महिला फरार हो गयी। पुलिस पूछताछ में फरार महिला ग्राम प्रतापपुर निकट निकट शिव मन्दिर निवासी हरदीप कौर पत्नी भगवान सिंह उर्फ विक्की बताई गई है। गिरफ्तार तालीम ने पुलिस को बताया कि वह पशुओं को प्रतापपुर से कम दामों मे खरीदकर कर अच्छे दामों में कसाईयों को बेचने के लिये ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद की मण्डी में ले जा रहे थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, का. सुमित कुमार व मनोज बोरा थे।