पैरा खिलाड़ी प्रेमा को स्पांसर की तलाश
दिनेशपुर। इंडोनेशिया में चार सितंबर से होने वाली अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जाने के लिए पैरा खिलाड़ी प्रेमा विश्वास को स्पांसर की तलाश है। वर्ष 2022 में तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित प्रेमा विश्वास को स्पांसर नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रेमा ने बताया कि इंडोनेशिया टूर्नामेंट से ओलंपिक, एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन होने के लिए रैंकिंग बन रही है। लेकिन टूर्नामेंट में जाने के लिए करीब एक लाख रुपये खर्च बैठ रहा है। बताया कि पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया को 18 अगस्त तक रुपये जमा करने हैं। प्रेमा ने बताया कि वह इससे पूर्व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में कई पदक हासिल कर चुकी है। बताया कि उन्हें भारतीय दिव्यांग रत्न अवार्ड, इंडियन आईकॉन अवार्ड, राष्ट्रीय खेल रत्न पुरस्कार, राष्ट्रीय प्रेरणा अवार्ड समेत कई अवार्ड मिल चुके हैं। इसके बावजूद देश के लिए मेडल लाने के लिए उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है।