Homeउत्तराखंडसादगीपूर्वक मनी अमर शहीद हिमांशु नेगी की द्वितीय पुण्यतिथि

सादगीपूर्वक मनी अमर शहीद हिमांशु नेगी की द्वितीय पुण्यतिथि

Spread the love

सादगीपूर्वक मनी अमर शहीद हिमांशु नेगी की द्वितीय पुण्यतिथि

काशीपुर। अमर शहीद हिमांशु नेगी की द्वितीय पुण्यतिथि सादगी पूर्वक मनाई गई। भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शहीद हिमांशु नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आरटीसी हेमपुर के कर्नल आरके यादव, काशीपुर सीओ वंदना वर्मा, भूतपूर्व सूबेदार मेजर विक्रम सिंह रावत, अध्यक्ष काशीपुर पूर्व समिति सूबेदार मेजर भुवन चंद्र कुनियाल, काशीपुर सूबेदार अरविंद सिंह, ऑर्डिनरी कैप्टन हरदीप सिंह, कवि डॉ. सुरेंद्र जैन बाजपुर, सोमपाल सिंह प्रजापति, नन्ही कवि काव्यश्री जैन, विवेक प्रजापति, प्रतापपुर चौकी इंचार्ज कपिल कांबोज व स्टाफ और भूतपूर्व सूबेदार मेजर भुवन चंद्र सैनिक संगठन काशीपुर और सैनिक संगठन पीरूमदारा के भूतपूर्व सैनिकों के साथ ही मंगल सिंह यूथ फाउंडेशन पांडे कॉलोनी गोपीपुरा, कुमाऊं फिजिकल एकेडमी प्रतापपुर के अध्यक्ष विक्रम दास, गौरव गुप्ता, सूबेदार राम सिंह बंगारी व शहीद हिमांशु की दादी श्रीमती सरली देवी, माता श्रीमती कमला देवी व पिता हीरा सिंह, बहन दीपा, भाई बिरेंद्र और चंदन सिंह शामिल थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!