नैनीताल में सड़क दुर्घटना में बिलासपुर के पांच लोगों की मौत 

खबरे शेयर करे -

नैनीताल में सड़क दुर्घटना में बिलासपुर के पांच लोगों की मौत

 

कई फुट नीचे गिरी सफारी गाड़ी

 

 

नैनीताल क्षेत्र के पंगोट इलाके में एक सफारी गाड़ी कई फुट खाई में गिर गयी जिसके चलते गाड़ी में सवार पाँच लोगो की मौत हो गयी मरने वाले युवा बिलासपुर क्षेत्र के बताए ज रहा है पुलिस टीम मौके पर पहुच गयी है घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है

जानकारी के अनुसार बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले पांच युवक अपनी सफारी DL3CCC 0597 से पंगोट क्षेत्र में गए थे जहाँ उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर कई फुट नीचे गिर गयी और सफारी गाड़ी बुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी जिसके चलते गाड़ी में सवार पाँच लोगो की मौत हो गयी है मरने वालों में रविप्रताप सिह उम्र 25 निवासी बिजली फार्म , सुखमीत सिंह उम्र 28 बिजली फार्म , जगरूप सिंह उम्र 27 निवासी रतनपुरा, गुरसेवक सिंह उम्र 26 निवासी बारादरी फार्म, जस्सू उम्र 25 निवासी बिलासपुर शामिल है बताया जा रहा है की ये घटना दो दिन पहले की है गाड़ी कई फुट नीचे गिरने के कारण घायल लोगो तक मदद नही पहुच पाई और इलाज के अभाव में भी एक, दो लोगो की मौत हो गयी जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुच गयी है और शवों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है


खबरे शेयर करे -