



अम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने दी शुभकामनाएं।
“ जिले के सभी खिलाड़ियों ने कहा-
बेस्ट ऑफ लक……भारत देश के लिए पदक जीत कर लाना ”
रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। अम्मान, जॉर्डन देश में 21 से 26 मई 2025 तक आयोजित होने जा रही नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच जु-जित्सू खिलाड़ी भारत देश का प्रतिनिधित्व कर अपना दम दिखाएंगे। जिसमें रूद्रपुर के क्षितिज सिंह, हैप्पी सिंह, रूनू शर्मा, आकृति कौर एवं जसपुर की काजल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
मंगलवार को जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ सहित अन्य पदाधिकारियों व अभिभावकों द्वारा सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर रूद्रपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए शुभकामनाएं देकर रवाना किया।
इस अवसर पर भारत भूषण चुघ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपने मनोबल एवं लगन से उक्त प्रतियोगिता में भारत देश के साथ उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करेंगे। हमारे खिलाड़ी अपनी कुशल खेल प्रतिभा के बल पर देवभूमि का नाम अवश्य रोशन करेंगे। ओर उन्होंने कहा बदलते समय के साथ लोगों का खेल के प्रति नजरिया भी बदला है। उत्तराखंड खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के संकल्प अनुसार खेल के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हुई है। प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है।
आगे जानकारी देते हुए जू–जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के महासचिव व कोच ऋषि पाल भारती ने बताया कि भारतीय जु-जित्सू टीम आज रात्रि में भारतीय टीम के हेड कोच व जू–जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रेशी विनय कुमार जोशी, महासचिव सिहान अमित अरोरा, कोच अमरजीत सिंह की अगुवाई में आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से अम्मान, जॉर्डन के लिए रवाना होगी।
ओर आगे भारती ने बताया कि ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) द्वारा अधिकृत जु–जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु–जित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में दिनांक 21 से 26 मई 2025 तक अम्मान , जॉर्डन में आयोजित हो रही नौ वीं एशियन जू–जित्सु चैंपियनशिप में 27 देशों के लगभग 800 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है, जिसमें भारत देश से 35 खिलाड़ी जु–जित्सू खेल के ने–वाजा, जु–जित्सू फाइटिंग, कॉन्टैक्ट, डूओ–शो इवेंट्स में प्रतिभाग करेंगे। तथा पदक विजेता एवं सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग खिलाड़ियों को वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले 20वें एशियाड गेम्स नागोया आईची जापान एवं 7वें एशियन इंडोर और मार्शल आर्ट्स गेम्स रियाद, सऊदी अरब में प्रतिभाग करने हेतु भारतीय टीम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। कोच भारती ने बताया कि ऋषि मार्शल आर्ट अकैडमी रूद्रपुर में सभी चयनित खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रोजाना लगभग 8 घंटों की कड़ी मेहनत करते हैं। वे नियमित रूप से अभ्यास करते हैं, प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेते हैं और अपने खेल में सुधार करने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करते हैं। वे अपनी शारीरिक और मानसिक शक्ति पर भी काम करते हैं, ताकि वे प्रतिस्पर्धी माहौल में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
प्रतियोगिता में रूद्रपुर के क्षितिज सिंह अंडर–21 आयुवर्ग की (–85 किग्रा ) भारवर्ग की फाइटिंग ओर डूओ शो मिक्सड इवेंट्स, एडल्ट्स महिला वर्ग में –45 किग्रा भारवर्ग की ने–वाजा, कॉन्टैक्ट इवेंट्स में जसपुर की काजल, –48 किग्रा भार वर्ग की ने–वाजा, फाइटिंग इवेंट्स में रूद्रपुर की रूनू शर्मा, –63 किग्रा भारवर्ग की ने–वाजा, कॉन्टैक्ट इवेंट्स में रूद्रपुर की आकृति कौर, एडल्ट्स पुरुष वर्ग में –56 किग्रा भार वर्ग के ने–वाजा, कॉन्टैक्ट, फाइटिंग इवेंट्स में हैप्पी सिंह भारत देश का प्रतिनिधित्व कर अपना दमखम दिखाएंगे । व सभी खिलाड़ियों को उत्तराखंड राज्य के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने अपनी शुभकानाएं देते हुए कहा बेस्ट ऑफ़ लक – भारत देश के लिए पदक जीतकर लाना।
इस अवसर पर जगजीत सिंह गोल्डी, ममता जोशी, जगविंदर सिंह, अपूर्व मनोहर सिंह, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती सुरिंदर कौर, आराधना सिंह, जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्षा श्रीमती रसिका सिद्दीकी, जिला डीएसओ श्रीमती जानकी कार्की, जु–जित्सू एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, कमल सिंह, कृष्ण साना, मुकेश यादव, जय प्रकाश सतविंदर सिंह, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, केनेथ लाल, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डी.के सिंह, विजेंद्र चौधरी, शंकर सिंह बसेरा, सुखदेव सिंह, वसीम खान, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, , विक्रम सिंह, सतनाम चावला, श्रीमती सुरभि रस्तोगी, कमल सक्सेना, सुधीश राय, शिव चरण, विकास कुकरेजा सहित अनेको अभिभावकों सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।