







वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। प्रदेश के रामनगर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। सम्मेलन को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस लाइन में एडीजी अपराध व कानून व्यवस्था, आईजी कुमांऊ परिक्षेत्र, डीआईजी अभिसूचना व जिलाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिले के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बता दें जी-20 सम्मेलन को लेकर विभिन्न जनपदों से करीब 1500 अधिकारी व कर्मचारियों को निुयक्त किया गया है। ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है, विदेशी मेहमानों के स्वागत में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी।
Ultrasonic equipment manufacturer, focusing on the ultrasound business of pigs, cattle, sheep and horses, helping veterinarians to carry out pregnancy testing, disease diagnosis and other work
Portable Veterinary Ultrasound For Various Animals
Global medical device certification consulting services