बड़ी खबर:- SSP ने लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मियों को किया गया तत्काल प्रभाव से निलंबित जानिए क्या है वजह
रुद्रपुर। बीते दिन मंगलवार को मेट्रो पोलिस सिटी के पास से एक महिला का पर्स लूट कर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा उपनिरीक्षक को टक्कर मारकर घायल कर दिया था तथा इस दौरान अभियुक्त भी चोटिल हो गए थे। अभियुक्तों के चोटिल होने पर जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था।इनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया था। दिनांक 06/07/2023 को चोटिल अभियुक्त संजय कुमार अस्पताल से फरार हो गया।
जिसकी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हेड कानि0 हेम चंद्र, कानि0 कमल सिंह व कानि0 गिरीश चंद्र द्वारा ड्यूटी में बरती घोर लापरवाही व उदासीनता के कारण एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से तीनों कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।
जिसकी जांच रिपोर्ट 01 सप्ताह में उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त दंडनीय कार्यवाही की
जाएगी।