क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता पर पूर्व विधायक शुक्ला ने जताई चिंता, 13 योजनाओं की स्वीकृति को सौंपा मांगपत्र

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर/किच्छा। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता से किच्छा के विकास में वर्तमान वित्तीय वर्ष में कोई एक भी नई योजना स्वीकृत न होने से किच्छा के विकास को पिछड़ते देख चिंतित पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की एवं किच्छा क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओ को स्वीकृत कर धन अवमुक्त करने का मांग पत्र सौंपा। सौपे गए मांग पत्र में राज्य योजना व आपदा मद से निर्माण कराने हेतु विभिन्न योजनाए सम्मलित हैं जिनमे……
1- अटरिया-सिडकुल मार्ग के शेष निर्माण पूरा करने व चौड़ीकरण या फोरलेन निर्माण करने
2- किच्छा-नगला मार्ग पर खुरपीया गेट के निकट पुल के चौड़ीकरण करने
3-राज्य योजना से महाराणा प्रताप चौक के निकट क्रॉसिंग से गोला नदी पुल तक 500 मीटर मार्ग का पुनर्निर्माण
4-ग्राम नजीमाबाद माता फार्म 13 सौ मीटर मुख्य मार्ग का पुनर्निर्माण
5- पंतनगर संजय कॉलोनी के आंतरिक 600 मीटर सीसी मार्ग का नवनिर्माण
6-प्रतापपुर में रामायण के खेत से होते हुए नगला मार्ग तक 900 मीटर मार्ग का पुनर्निर्माण
7-किच्छा-दरऊ मार्ग से दरऊ श्मशान घाट से पश्चिम वाली नहर तक मार्ग का नवनिर्माण 12 सौ मीटर
8-ग्राम मलसी में पुराने गुरुद्वारे से पार डेरा तक 13 सौ मीटर मार्ग का नवनिर्माण
9-ग्राम शिमला पिस्तोर में सलीम के घर से समरपुरी नहर होते हुए गंगापुर की ओर 2 किलोमीटर मार्ग का नवनिर्माण
10-कनकपुर-प्रतापपुर मार्ग से आशापति त्रिपाठी के खेत होते हुए आबादी तक 600 मीटर मार्ग का नवनिर्माण
11-किच्छा दरऊ मार्ग सुंदरबाग पैलेस के निकट से सिरौली चौराहे तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग का नवनिर्माण
12- किच्छा सुरेंद्रा पेट्रोल पंप के सामने से अंदर आबादी में नहर की पुलिया तक 800 मीटर मार्ग का पुनर्निर्माण
13- सुंदर कॉलोनी प्रतापपुर मार्ग से लोहर्रा कॉलोनी तक 500 मीटर मार्ग का सीसी मार्ग निर्माण शामिल है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *