



दिनेशपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष मीना शर्मा रूद्रपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार एक डूबता जहाज है और 2 माह के पश्चात होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद इस अहंकारी सरकार का पतन निश्चित है। वही उन्होंने कहा कि राज्य में परिवर्तन को अब कोई ताकत नहीं रोक सकती। वही कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है। यह बात शिवपुर और उसके आसपास के बस्तियों में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान कहा है।इस दौरान ग्राम प्रधान चौ0 इंद्रपाल सिंह, ग्राम प्रधान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजीत विश्वास, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पंत, जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद मंडल, पूर्व प्रधान नरेश तपाली, बीडीसी कौशल विश्वास, महानगर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोनिका ढाली, पार्षद प्रीति साना, सरोज रानी, चेतन भट्ट, नेपाल सरकार, विकास गोल्दार, शंकर वैद्य, अमर मलिक, तपन सिकदार, सुंदर सिंह, नितिन कुमार, अनिल शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।