वसुंधरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। प्रदेश के रामनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर विदेशी मेहमान देवभूमि उत्तराखंड पहुंच गए हैं। जिसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित भोजन के पश्चात मेहमान रामनगर को रवाना हो गए। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
बता दें करीब 2 बजे विदेशी मेहमान विमान से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका पहाड़ी संस्कृति के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया। अतिथियों को पहाड़ी टोपी पहनाई गई व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान छोलिया नृत्य व पहाड़ी संस्कृति से मेहमान काफी रोमांचित दिखे व उन्होंने सेल्फी लेकर अपनी यादों को संझौया। तत्पश्चात सभी विदेशी मेहमान पुलिस सुरक्षा के साथ रुद्रपुर के रेडिशन होटल में पहुंचे, जहां उन्होंने पहाड़ी व्यंजनों के साथ कई प्रकार के भोजन का आनंद लिया। जिसके बाद सभी आगंतुक मेहमान रामनगर को रवाना हो गए। रामनगर प्रस्थान के दौरान भारी पुलिस बल मेहमानों के साथ रहा। बता दें 29 मार्च को विदेशी मेहमानों को बैठक में शामिल होना है, जहां सभी मेहमान अपने अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और बैठक का हिस्सा बनेंगे। तत्पश्चात सभी आगन्तुक 30 मार्च को कॉर्बेट सफारी के बाद देर शाम सभी अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।