G.D. गोयनका में हुआ टैलेंट ब्लिंग प्रतियोगिता द्वितीय का भव्य आयोजन

खबरे शेयर करे -

टैलेंट ब्लिंग प्रतियोगिता प्रथम 27 मई 2022 की सफलता के बाद जी डी गोएंका पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में टैलेंट ब्लिंग प्रतियोगिता द्वितीय का भव्य आयोजन 18 जून 2022 को हुआ । इसमें रुद्रपुर शहर व आसपास क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में आकर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के चेयरमैन, प्रधानाचार्य और निर्णायक गण नेहा श्रीधर (बिट्स एंड डांस स्टूडियो) ज्योति बिष्ट (स्वर्णमई म्यूजिक) ने दीप प्रज्वलित करके किया। चेयरमैन अतुल गोयल, डायरेक्टर रुचि गोयल, मुकुंज गोयल, शिवाली गोयल, विद्यालय की प्रधानाचार्य रुपाली पुरी, समन्वयिका निशात अफगानी व विद्यालय के समस्त शिक्षक गण ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। कार्यक्रम में विभिन्न तरह की प्रतिभाएं जैसे नृत्य, संगीत, फोटोग्राफी, कविता पाठ, हास्य व्यंग्य, रोबोटिक्स, पेंटिंग, स्केचिंग आदि सम्मिलित थे । अतिथियों के स्वागत के बाद टैलेंट ब्लिंग प्रतियोगिता द्वितीय की शुरुआत की गई जिसमें प्रतिभागियों ने अपने अलग-अलग प्रतिभाओं को विभिन्न प्रकार से अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत किया । उनकी प्रतिभाओं को देखकर वहां पर उपस्थित सभी आश्चर्यचकित रह गए। सभी की प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक थी । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समन्वयिका निशात अफगानी ने सबका आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य ने निर्णायक गण को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किए । अंत में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रुपाली पुरी और निर्णायक गण ने वितरित किए।
विद्यालय के प्रबंधक अतुल गोयल ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन जुहैब हसन जैदी ने किया। कार्यक्रम प्रबंधक आकृति नेगी और अमन गुप्ता ने सभी शिक्षकों और प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *