Homeदेशकनाडा पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड सूची में शामिल हुआ गैंगस्टर गोल्डी बराड़,...

कनाडा पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड सूची में शामिल हुआ गैंगस्टर गोल्डी बराड़, मूसेवाला हत्याकांड का है आरोपी

Spread the love

वसुन्धरा दीप डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कनाडा पुलिस द्वारा जारी की गई 25 मोस्ट वॉन्टेड आरोपियों की सूची में गोल्डी बराड़ का नाम शामिल किया गया है। वह लिस्ट में 15वें नंबर पर है। उस पर इनाम भी रखा गया है, वहीं उस पर हत्या का आरोप दिखाया गया है।
गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपने किसी रिश्तेदार के मिलने जा रहे थे। इसके बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में अब तक पुलिस 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। सिद्धू के परिजनों ने कुछ समय पहले विदेश का दौरा भी किया था और वहां सिद्धू को इंसाफ दिलाने के लिए मार्च निकाला था। इसके अलावा पंजाब विधानसभा के बाहर भी धरना दिया गया था। साथ ही आरोपी गोल्डी बराड़ को तुरंत पकड़ने की मांग की गई थी।


Spread the love
Must Read
Related News