मेडिकल स्टोर स्वामी के खाते से उड़ाए 94 हज़ार रुपये, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज
काशीपुर। मेडिकल स्टोर स्वामी को सोशल साइट पर जाकर एलजी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर पर मदद मांगना महंगा पड़ गया। सोशल साइट पर मिले नंबर पर बोलने वाले ने उसके खाते से 94 हजार रुपए उड़ा लिये। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। कुंडा थाना क्षेत्रातर्गत गढ़ीनेगी निवासी मेडिकल स्वामी दिनेश कुमार आहूजा ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि 25 दिसंबर 2022 को उनका एलजी कंपनी का फ्रिज खराब हो गया था। इस पर उन्होंने सोशल साइट पर जाकर एलजीकंपनी का कस्टमर केयर नंबर निकाला और उस नंबर पर बात कर अपनी समस्या बताई। बात करने वाले व्यक्ति ने उनसे खाते का ओटीपी पासवर्ड नंबर पूछा और खाते से दो अलग-अलग बार में 94 हजार रुपए निकाल लिये। कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि अक्सर देखनेमें आ रहा है कि सोशल मीडिया पर जाकर ढूंढे गए अधिकांश कस्टमर केयर नंबर फर्जी पाए गए हैं। लोगों को सोशल मीडिया साइट पर जाकर कस्टमर केयर नंबर ढूंढना नहीं चाहिए। साथ ही बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।