समर स्टडी हॉल गर्ल्स स्कूल व भारत विकास परिषद के तत्वधान में सेमिनार का आयोजन किया गया

खबरे शेयर करे -

 

काशीपुर। अलीगंज रोड स्थित समर स्टडी हॉल गर्ल्स स्कूल व भारत विकास परिषद के तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें जुवेनाइल कोर्ट रुद्रपुर की न्यायाधीश श्रीमती हरनीत कौर ने छात्राओं को समाज में बढ़ रही छेड़छाड़ और शोषण की घटनाओं के प्रति जागरूक किया। उन्होंने छात्राओं को पॉस्को एक्ट की जानकारी दी। बताया कि शोषण की बातों को छुपाना नहीं चाहिए बल्कि इसके विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने छात्राओं से सोशल मीडिया से दूरी बनाने एवं बाह्य सुंदरता से अधिक आंतरिक सुंदरता को महत्व देने के लिए कहा। श्रीमती हरनीत कौर का धन्यवाद करते हुए स्कूल प्रबंधक राहुल अग्रवाल ने कहा यदि समाज में बदलाव लाना है तो सामाजिक अधिकार प्राप्त करने चाहिए और अधिकार शिक्षा के द्वारा ही प्राप्त किए जा सकते हैं इसलिए सभी को शिक्षा मिलनी चाहिए। भारत विकास परिषद के प्रेसिडेंट आशीष अग्रवाल ने भी छात्राओं को संबोधित किया। भारत विकास परिषद तथा विद्यालय प्रबंधन की ओर से श्रीमती हरनीत कौर को स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सेक्रेटरी प्रिंस अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष राम अग्रवाल, महिला संयोजिका गरिमा जैन, सह संयोजिका दीपाली अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, शिया अग्रवाल, रोली अग्रवाल के अतिरिक्त आशीष गोयल, सचिन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विशु गोयल, आदेश गुप्ता, आशुतोष अग्रवाल और विनय जैन आदि मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधक राहुल अग्रवाल एवं प्रधानाध्यापक अर्पन शर्मा ने श्रीमती हरनीत कौर और भारत विकास परिषद को इस उपयोगी और जानकारी भरे सेमिनार को आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *