आगामी निकाय चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेंगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण चौहान
काशीपुर। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव अरुण चौहान का दावा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है और पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस कर्नाटक में अपनी सरकार बनाएगी। उनका तर्क है कि भाजपा नेताओं का कांग्रेस पार्टी में भारी संख्या में शामिल होना साफ दर्शाता है कि कर्नाटक में माहौल पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में है। श्री चौहान ने उत्तराखंड में इस वर्ष होने वाले निकाय चुनाव में भी कांग्रेस का ही सिक्का चलने की बात कही। उन्होंने दोटूक कहा कि उत्तराखंड के गांव-शहर की जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। निकाय चुनाव ही नहीं बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस उत्तराखंड की पाचों सीटें भारी वोटों से जीतेगी। एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने कहा कि इस निकाय चुनाव में काशीपुर नगर निगम महापौर की सीट भी कांग्रेस के खाते में जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर काग्रेसी एकमत हैं और भरपूर मेहनत में जुटे हैं। चुनाव लड़ने के सवाल पर चौहान बोले कि, यदि सीट सामान्य होती है तो निश्चित ही वे अपनी दावेदारी पेश करेंगे और पार्टी आलाकमान को आश्वस्त करेंगे कि वर्षों से इस सीट पर काबिज होने की कांग्रेस की उम्मीद को वे अवश्य ही पूर्ण करेंगे। साथ ही कहा कि सीट सामान्य न होने की दशा में परिस्थितियों के मुताबिक घोषित कांग्रेस प्रत्याशी को सभी के साथ मिलकर खुलेमन से चुनाव लड़ाकर जिताया जाएगा। अरुण चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास की राजनीति करती है। भाजपा को आड़ेहाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि काशीपुर का विकास सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने ही किया। आज विकास अवरुद्ध है और भाजपाई जनप्रतिनिधि कुछ करने को तैयार नहीं हैं। भाजपाइयों की अकर्मण्यता का जवाब जनता इस चुनाव में उन्हें अवश्य देगी ऐसा उन्हें विश्वास है।