खुशखबरी : उत्तराखंड में जल्द होंगे छात्र संघ चुनाव, सुनिये क्या बोले शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

खबरे शेयर करे -

 

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा एक ही दिन में होंगे चुनाव

रुद्रपुर। प्रदेश में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने छात्र संघ चुनाव जल्द किये जाने की बता कही है।
एक दिवसीय दौरे पर उधमसिंहनगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे सहकारिता, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने वसुंधरा दीप के प्रबंध संपादक भरत शाह से हुई खास बातचीत में कहा कि राज्य में छात्र संघ चुनाव हर हालत में होंगे। उन्होंने कहा जब लोकसभा, विधानसभा चुनाव हो सकते हैं तो छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं होंगे। उन्होंने कहा इस संबंध में उन्होंने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को गत वर्षाें की भांति राज्य में एक ही दिन छात्र संघ चुनाव कराने के निर्देश दे दिए है। कहा जल्द छात्र संघ चुनाव कराने के आदेश आ जाएंगे। उन्होंने राज्य में 2026 तक हरिद्वार, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जनपद में मेडिकल कॉलेज शुरु होने की भी बात कही।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 2025 से 2027 तक के बीच में इन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरु हो जाएगी। जिसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विपक्ष द्वारा स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधने पर दावा किया कि जितना काम भाजपा के राज में उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य विभाग में हुआ है उतना काम किसी भी सरकार में नहीं हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा राज्य में डॉक्टर की कमी नहीं होगी, दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों के लिए आवास भी बनाए जा रहे हैं। साथ ही राज्य में केंद्र सरकार ने तीन तीन मेडिकल कॉलेज के अलावा राज्य में एम्स और सेटेलाइट एम्स की भी सौगात दी है। स्वास्थ्य मंत्री रावत ने कहा आरोप लगाने वाला विपक्ष पहले अपने साठ साल के कामों को देखे फिर उन पर आरोप लगाए।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *