



अवैध कब्जेदार के मकान पर चला सरकारी बुलडोजर
एससी की जमीन पर काफी समय से था अवैध कब्जा
डीएम एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्यवाहीं
कब्जेदार के पुत्र पर हत्या का है आरोप
सितारगंज/रुद्रपुर
ऊधमसिंहनगर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए एसटी की जमीन पर अवैध तरीके से बसे कब्जे धारक के घर को
बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया कब्जेदार ने गलत तरीके से एसटी की जमीन पर काफी समय से कब्जा कर रखा था पुलिस के अनुसार कब्जेदार के पुत्र पर गुरुग्राम में हत्या के मामले में मुकदमा भी दर्ज है
उधमसिंहनगर जनपद के डीएम नितिन भदौरिया और एसएसपी मणिकांत के निर्देशन में प्रशासन व पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरीखेडा में एसटी वर्ग की जमीन पर अली अहमद द्वारा अवैध कब्जा व अतिक्रमण किए जाने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी जिस पर प्रशासन द्वारा संबंध में जांच की गई थी जिस पर मथुरा सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम थारू गौरीखेड़ा की भूमि पर अली अहमद द्वारा मकान बनाया गया था जांच मे मथुरा सिंह ST वर्ग के व्यक्ति पाए गए मथुरा प्रसाद के पिता के मृत्यु के बाद उक्त जमीन मथुरा प्रसाद के नाम पर दर्ज है प्रशासन ने
इस संबंध में संबंधित आरोपी अली अहमद को पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे जिस पर आरोपी द्वार कोई जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद आज प्रशासन ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया पुलिस के अनुसार अली अहमद पे पुत्र मुश्ताक अहमद पर गुरुग्राम में एक महिला की निर्मम हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज है
डीएम नितिन और एसएसपी मणिकांत का कहना है कि आगे भी प्रशासन की इस तरह की सयुक्त कार्यवाहीं चलती रहेगी