कुमार आटोव्हील्स मेें हुई नई महिन्द्रा “BOLERO MAX PICUP” की भव्य लांचिंग

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर। कुमार आटोव्हील्स रूद्रपुर में महिन्द्रा की “ BOLERO MAX PICUP ” की भव्य लांचिंग महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की “ Bolero Max Picup ” की भव्य लांचिग कुमार आटोव्हील्स प्रा.लि. के किच्छा बाइपास रोड रूद्रपुर में स्थित शोरूम में कम्पनी के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से की गयी । इस अवसर पर कम्पनी के जीएम विपिन पाण्डे द्वारा वाहन के फीचर व उसकी खुबियों को सम्मानित ग्राहकों व उपस्थित लोगों के समक्ष रखा । उन्होने बताया कि Bolero Max Picup को आधुनिक व्यवसायों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है , इसमें विश्वसनीय M2DICR इंजन के साथ 17.2 किमी 0 प्रति लीटर की माईलेज के साथ 195 NM का TORQUE व 1300 किग्रा ० का पेलोड एवं 1700 एमएम चौड़ा मार्गों व 15 इंची के बड़े टायर दिये गये है , इसमें ड्राइवर सीट हाईट एडजेस्टेबल , ज्यादा लेगरूम के साथ D + 2 Seating दी गयी है , सेफ्टी के लिए टर्न सेल लाइट जैसे फीचर्स से इसकों लैस किया गया है , जो कि मोड़ों पर अधिकत्म रोशनी देती है । महिन्द्रा “ Bolero Max Picup ” को बाजार में 7.68 लाख की शुरूआती कीमत पर लान्च किया है । इसमें डाउन पेमेन्ट रू 0 25,000 / – और आकर्षक ब्याज दर पर फाईनेन्स की सुविधा दी गयी है । तीन साल / एक लाख किमी ० की वारन्टी तथा 20 हजार किमी ० का सर्विस इन्टरवल दिया गया है । जो Three varients- ( 1 ) CITY 3000 ( 2 ) CITY 3000 LX ( 3 ) CITY 3000 VXI & Three Colours – ( 1 ) White ( 2 ) Silver ( 3 ) Gold में उपलब्ध है । थे । इस अवसर पर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की प्रबन्धक आकांक्षा गर्ग, शोरूम के सभी अधिकारी कर्मचारी, इन्श्योरेन्स कम्पनी, फाईनेन्स कम्पनी एवं शहर के गणमान्य लोग व ग्राहकगण उपस्थित विपिन पाण्डे जीएम आदि मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *