Homeउत्तराखंडचंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को G-20 जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 13 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में कु. सना, बीए तृतीय वर्ष एवं विपक्ष में कु. कोमल, एमए द्वितीय सेमेस्टर (अर्थशास्त्र) विजयी रहीं। निर्णायक की भूमिका डाॅ. रमा अरोरा एवं श्रीमती कृति टण्डन ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त, डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डाॅ. वन्दना सिंह, डाॅ. अंजलि गोस्वामी, डाॅ. ज्योति गोयल, डाॅ. रंजना, डाॅ. ज्योति रावत, डाॅ. पुष्पा धामा, डाॅ. मंगला, कु. किरन एवं कु. सृष्टि सिंह उपस्थित रहीं।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!