बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर महानगर कांग्रेस ने फूंका मोदी सरकार का पुतला

खबरे शेयर करे -

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर महानगर कांग्रेस ने फूंका मोदी सरकार का पुतला

काशीपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में धरना प्रदर्शन कर मोदी सरकार का पुतला फूंका। दरअसल, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचारों को रोकने में भारत सरकार की विफलता के विरोध में प्रदेश के जिला एवं महानगर मुख्यालयों में मोदी सरकार का पुतला दहन करने का निर्णय लिया था। इसके तहत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आज नगर निगम में एकत्रित हुए और भारी नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचारों पर रोक लगाये जाने हेतु केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कोई कदम न उठाये जाने से भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। सत्ता परिवर्तन के उपरान्त बाग्लादेश में हिन्दुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनायें हो रही हैं तथा केन्द्र की मोदी सरकार बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा का दबाव बनाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अलग बांग्लादेश की नींव रखी थी, वहीं पूरे विश्व में डंका बजने की बात कहने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है। अपने आप को हिन्दुओं का झंडवरदार कहने वाली आरएसएस और भाजपा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में चुप हैं, यह भी गम्भीर चिंता का विषय है। उन्होंने मीडिया से सवाल किया कि देश का प्रधानमंत्री कौन है? भारत में सरकार किसकी है? बांग्लादेश को जवाब कौन देगा? हिंदुओं को कौन बचाएगा? क्या भारत सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि अपने राजनीतिक संबंध बांग्लादेश से खत्म करे? व्यापारिक संबंध बांग्लादेश से खत्म करे? संदीप सहगल ने स्पष्ट कहा कि मोदी आंख व मुंह पर पट्टी बांधकर घूम रही है। इस समय इंदिरा गांधी जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है जो बांग्लादेश को जवाब दे। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि भारतीय जनता पार्टी ध्रुवीकरण की राजनीति छोड़े। हिंदू मुस्लिम को लड़ना छोड़े। हम सब बांग्लादेश के खिलाफ हैं। मोदी सरकार ने बांग्लादेश के खिलाफ कड़ा कदम उठाया तो बांग्लादेश जैसे छोटे देश की हिम्मत नहीं है कि वह ऐसी हिमाकत कर सके। वहीं कांग्रेस नेत्री इन्दु मान ने कहा कि
कांग्रेस पार्टी पुतला दहन कार्यक्रम के माध्यम से मांग करती है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान, सुभाष पाल, राशिद फारुकी, मोहम्मद हनीफ गुड्डू, अनीस अंसारी, अब्दुल कादिर, शफीक अहमद अंसारी, विमल गुड़िया, रवि ढींगरा, राजू छीना आदि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -