गुरुद्वारा बाबा मनोहर सिंह शहीद सिंघा shauni दल बाबा बीधि चंद साहिब ग्राम पिपलियानाथू सितारगंज में होला महाल्ला के पर्व पर जोड़ मेला मनाया गया….!

खबरे शेयर करे -

गुरुद्वारा बाबा मनोहर सिंह शहीद सिंघा shauni दल बाबा बीधि चंद साहिब ग्राम पिपलियानाथू सितारगंज में होला महाल्ला के पर्व पर जोड़ मेला मनाया गया….!दल बाबा बीधि चंद साहिब के 12 वे जानशीन मुखी संत बाबा अवतार सिंह जी हेडक्वार्टर सुरसिंह पंजाब से घोड़े हाथी पूरे दल समेत पहुंचे उनकी अगवाई मे धार्मिक दीवान सजाए गए जिसमें पंथप्रसिद्ध.कविशर. कथावाचक. और पंथ की मायानाज हस्तियां पहुंची वही देश-विदेश से पहुंची लाखों की तादाद में संगत ने मत्था टेका और गुरु का हरजस कीर्तन सरवन किया वही धार्मिक स्थल से सभी प्रमुख पहुंचे वही संत मुखी बाबा अवतार सिंह जी ने इतिहास की कथा सुनाई और गुरुद्वारा साहिब के इतिहास की जानकारी दी और छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी से वारोसाय हुए बहादुर बाबा बीधि चंद साहिब के दल के बारे अलग अलग जगह जाकर प्रचार करने के लिए बताया और यह दल घोड़े हाथी पूरा साल देश विदेश हर साल अलग-अलग जगह पर जाकर सिखी प्रचार करते हैं गुरु का लंगर अटूट चलता हैं. घोड़े हाथी अपना कर्तव्य दिखाते हैं समागम के बाद सभी संगतो का बाबा जी ने गुरुद्वारा में पहुंचने पर धन्यवाद किया वही बाबा जी के दल द्वारा 100 से अधिक प्राणियों ने अमृतपान किया और लाखों की तादाद में लोगों ने वहां माथा टेका इसी स्थान गुरुद्वारा बाबा मनोहर सिंह में शिरोमणि पंथ सेवक सचखंड वासी संत बाबा दया सिंह जी गुरमत संगीत विद्यालय जो बच्चों को फ्री शिक्षा फ्री भोजन फ्री रहने की सुविधा दे रहा है


खबरे शेयर करे -