Homeउत्तराखंडकेवीआर हॉस्पिटल ने बड़े गुरुद्वारे में लगाया आंख नाक कान गला एवं...

केवीआर हॉस्पिटल ने बड़े गुरुद्वारे में लगाया आंख नाक कान गला एवं कैल्शियम निशुल्क जांच केंद्र लगाया

Spread the love

केवीआर हॉस्पिटल ने बड़े गुरुद्वारे में लगाया आंख नाक कान गला एवं कैल्शियम निशुल्क जांच केंद्र लगाया

काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल ने चिकित्सा क्षेत्र में एक बार फिर अपने झंडे गाढ़ दिये। आज केवीआर हॉस्पिटल द्वारा मौहल्ला पक्काकोट स्थित गुरूद्वारा ननकाना साहिब में शिविर लगाकर नि:शुल्क रूप से आंखों की जांच, कान, नाक व गले की जांच तथा कैल्शियम की जांच की। रिसेप्शन मोहम्मद दानिश, फार्मेसी राजकुमार, बीपी शुगर की जांच साक्षी और मनीषा, नाक कान गला की जांच खुशनुमा, कैल्शियम की जांच अरशद, आंखों की जांच खलील और काजल द्वारा की गई। कैंप मैनेजर सोनू चौधरी रहे। गौरतलब है कि गत दिवस चीमा चौराहा के समीप रामलीला ग्राउंड में भी केवीआर हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया 400 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही बीपी, शुगर, लिपिड प्रोफाइल एवं ईसीजी जाँच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई थी। केवीआर हॉस्पिटल के मार्केटिंग डायरेक्टर मोहित वोहरा ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भविष्य में भी लगाये जाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि महीने की प्रत्येक अमावस्या को गुरूद्वारा ननकाना साहिब में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। श्री वोहरा के मुताबिक, आज गुरूद्वारा ननकाना साहिब में लगे शिविर में भी चार सौ रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा दी गई।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!