दुष्कर्म की तहरीर देकर बदले में ब्लैकमेल कर पैसे लेना पड़ा महंगा, न्यायालय ने किया तलब

खबरे शेयर करे -

दुष्कर्म की तहरीर देकर बदले में ब्लैकमेल कर पैसे लेना पड़ा महंगा, न्यायालय ने किया तलब

काशीपुर। दुष्कर्म की तहरीर देकर बदले में ब्लैकमेल कर पैसे लेने के आरोपी को न्यायालय ने तलब किया है। मोहन सिंह, निवासी मौ. कटोराताल काशीपुर के द्वारा न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा गया कि उसके पुत्र की मानपुर रोड, निवासी एक महिला से जान पहचान थी, जो पाँच लाख रूपये की रंगदारी मांग रही थी। नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी दे रही थी। महिला ने मोहन लाल के बेटे सौरभ पाल के खिलाफ पुलिस चौकी टाण्डा उज्जैन में प्रार्थना पत्र दिया और तीन लाख रूपये लेकर मान गयी। उसके बाद फिर वह कहने लगी कि सात लाख रूपये और दस हजार रूपये महीना दो। इसके बाद मोहन लाल ने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल, मुनिदेव विश्नोई व भारत भूषण के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, काशीपुर के यहां प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर सुनवाई के बाद महिला व उसकी बहन को धारा 323, 389 व 504 आई.पी.सी. के तहत तलब किया गया।


खबरे शेयर करे -