



काशीपुर। अपने आप को मीडिया वाले बताकर आम जनता का शोषण करने वाला गुण्डा गिरोह काशीपुर में सक्रिय हो गया है, लेकिन पुलिस जानते हुए भी इन गुण्डों को जेल भिजवाने से कतरा रही है। यह कहना है पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा का। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में श्री चीमा ने कहा कि काशीपुर में गुण्डों का गिरोह सक्रिय हो गया है और इस गिरोह के दो सरगनाओं पर प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है। इन गुण्डों को देखते हुए क्षेत्र के बेरोजगार नौजवान प्रोत्साहित हो रहे हैं। जिससे भविष्य में काशीपुर के पुनः गुण्डागर्दी के चंगुल में फंसने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता। ये गुण्डे विभिन्न लोगों के पास जाकर वसूली कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र के व्यापारी व कारोबारी भयभीत हैं। पुलिस प्रशासन को इन गुण्डों पर नकेल कसते हुए उन्हें जेल के सलाखों के अंदर करना चाहिए। परन्तु न जाने क्यों पुलिस इन पर कार्यवाही करने में ढील बरत रही है। श्री चीमा का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते इन पर कार्यवाही नहीं की तो काशीपुर की जनता धरना-प्रदर्शन कर न्याय मांगने पर मजबूर होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। साथ ही इससे पुलिस की छवि पर भी बुरा असर पड़ेगा।


I love how you addressed this issue. Very insightful!