पत्नी को घर में अकेला छोड़ Night Shift करने गया था शख्‍स, सुबह पहुंचा तो कमरे का नजारा देख उड़ गए होश

खबरे शेयर करे -

पत्नी को घर में अकेला छोड़ Night Shift करने गया था शख्‍स, सुबह पहुंचा तो कमरे का नजारा देख उड़ गए होश

भगवानपुर के एक गांव में मंगलवार सुबह एक शख्‍स नाइट ड्यूटी अपने घर पहुंचा। कमरे में दाखि‍ल हुआ तो उसे अपनी पत्नी का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव म‍िला। पत्नी को फांसी से लटकता देखकर शख्‍स के पैरों तले जमीन खि‍सक गई। मह‍िला के घरवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने छानबीन शुरू की है।

भगवानपुर,  रुहालकी दयालपुर गांव में मंगलवार सुबह एक महिला शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला है। मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने छानबीन शुरू की है।

पुलिस के मुताबिक, ढोला खुर्द, थाना गागलहेड़ी, जिला सहारनपुर, उप्र निवासी अंतिम रानी की शादी करीब डेढ़ साल पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र के रुहालकी दयालपुर गांव निवासी एक युवक से हुई थी। युवक एक फैक्ट्री में काम करता है। पति-पत्नी के बीच कुछ समय से किसी बात को लेकर अनबन चल रही है।

 

सुबह पहुंचा तो नजारा देख उड़े होश

सोमवार रात युवक ड्यूटी पर गया था। मंगलवार सुबह जब वह लौटो तो कमरे के अंदर पत्नी का शव फंदे से लटका मिला। उसके रोने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और युवती के मायके वालों को भी मामले की सूचना दी गई। इसके बाद शव नीचे उतारा गया।

पत‍ि पर दहेज हत्‍या का आरोप

कुछ देर बाद युवती के मायके पक्ष से लोग भी वहां पहुंच गए। उन्होंने युवती के पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में पति से पूछताछ शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


खबरे शेयर करे -

One thought on “पत्नी को घर में अकेला छोड़ Night Shift करने गया था शख्‍स, सुबह पहुंचा तो कमरे का नजारा देख उड़ गए होश

  1. I am extremely impressed with your writing talents and also with the structure for your weblog. Is that this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to see a nice weblog like this one these days!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *