



रुद्रपुर। कोरोना काल में जोखिम उठाकर दिन रात कोरोना मरीजों का उपचार करने वाले आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मियों की स्वास्थ्य विभाग ने छुट्टी कर दी है। जिससे गुस्साए स्वास्थ्यकर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर में प्रदर्शन किया और बहाल करने की मांग की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ सुनीता चौफाल को सौंपा।
बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान स्वस्थ कर्मियों ने बताया कि कोरोना काल जब सभी लोग कोरोना पीड़ित से दूर भाग रहे थे तब विभाग ने दो सौ से ज्यादा स्वस्थ कर्मियों की आउटसोर्सिंग में भर्ती की थी, भर्ती के बाद जिले के विभिन्न अस्पतालों में तैनात उनके साथियों कोरोना जैसे जान लेवा बीमारी से विना डरे कोरोना पीड़ित की पूरी सेवा की। जिससे हजारों लोगों की जान बची थी, स्वस्थ कर्मियों का कहना कि अब विभाग ने उन्हें आचनक घर बैठने का फरमान सुना दिया है, जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। स्वस्थ कर्मियों ने उनकी सेवाएं जारी रखने की मांग की है। सीएमओ सुनीता चुफाल का कहना की सभी कर्मियों को कैरोना काल में अस्थाई रुप से फ़रवरी तक के लिए नियुक्त किया गया था,समय पूरा होने के बाद उनकी सेवाएं समाप्त की जा रही। उन्होंने कहा कि सरकार से कोरोना काल में सेवाएं देने वाले स्वस्थ्य कर्मियों कर्मियों की सेवाएं बढ़ाते जाने की मां ग की गयी। सरकार का निर्देश मिलते ही उनकी सेवा फिर ली जायेगी। इस दौरान सपना, बबली, पूजा यादव, रेखा, रीता कौर, प्रियंका, रजनी, लिपिका, ज्योति, शीरी, अलीसा, वंदना समेत दर्जनों स्वस्थ कर्मी मौजूद थे।