स्वास्थ्य विभाग रुद्रपुर की टीम ने काशीपुर के निजी अस्पताल पर मारा छापा

खबरे शेयर करे -

 

काशीपुर। जनता जनार्दन से लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसीएमओ उधमसिंहनगर एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए । एसीएमओ उधमसिंहनगर डा. तपन कुमार शर्मा आज ड्रग इंस्पेक्टर एवं अन्य टीम के साथ काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर पहुंचे। यहां उन्होंने सरवरखेड़ा क्षेत्रांतर्गत हिंद हॉस्पिटल में छापा मारा और दवाइयों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिस डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन पर यह हॉस्पिटल चल रहा था वह मौके पर मौजूद नहीं था। कोई और डॉक्टर वहां मौजूद मिला । बताया जा रहा है वहां ढाई-तीन सौ मरीज भर्ती थे। जांच के दौरान पता चला कि हॉस्पिटल में किसी प्रकार की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। स्पष्ट नजर आ रहा था कि यह हॉस्पिटल नहीं, बीमारियों की जड़ है। टीम में नायब तहसीलदार राकेश चन्द्र, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी डा. आशुतोष पंत, वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर डा. सुधीर कुमार, एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डा. आनंद कुमार के साथ ही पुलिस बल मौजूद था।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *