Homeउत्तराखंडदिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रारभ हुई सीबीएसई नार्थजोंन -आर्चरी चेम्पियनशिप में बागपत...

दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रारभ हुई सीबीएसई नार्थजोंन -आर्चरी चेम्पियनशिप में बागपत देहरादून एव नैनीताल के प्रतिभागी छाए रहे

Spread the love

8 दिसंबर से दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई की तीन दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 17 कम्पाउंड राउंड बालकवर्ग में सत्याकोमेंट स्कूल मेरठ के निशान्त प्रथम एमिटी स्कूल के अधिराज त्यागी द्वितीय तथा एमिटी स्कूल नवोड़ा के आरव कटरा तृतीय रहे।

कम्पाउंड राउंड अंडर 17 बालिका वर्ग में तनिष्का भाटिया प्रेसिडियम स्कूल इंदिरापुरम प्रथम याशी कौशिक डी0 ए0 वी0 नवोड़ा द्वितीय एवं अमिहिका शर्मा वनस्थली गाजियाबाद तृतीय स्थान पर रही।

कम्पाउंड राउंड 19 बालक एवं बालिका वर्ग में शिवम वर्मा प्रेमा जगाती स्कूल नैनीताल एवं अंजलि वनस्थली स्कूल गाजियाबाद प्रथम रहे।
कम्पाउंड मिक्स अंडर 19 में अधिराज त्यागी एवं तनिष्का भाटिया एमिटी स्कूल 1 प्रथम स्थान पर रहे।

मिक्सटीम इंडियन राउंड अंडर 17 मे पहले स्थान पर डी0 ए0 वी0 स्कूल तथा दूसरे स्थान पर वनस्थली गाजियाबाद रहा।
अंडर 19 इंडियन बालकवर्ग में डीक्यू वनस्थली प्रथम कुशाग्र साह प्रेमा जगाती द्वितीय उत्कर्ष भंडारी डी0 पी0 एस0 अमरोहा तृतीय रहे।
अंडर 19 इंडियनबालिका वर्ग में इंजिला नजीम एवं रवनीत कौर डी0पी0एस0 क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय रही।

अंडर 17 रिकर्व राउण्ड बालकवर्ग में आदर्श नेगी सोशियल बलूनी स्कूल देहरादून प्रथम जन्मजेय चौहान सिवडेल स्कूल हरिद्वार द्वितीय एवं शौर्यवीर सिंह एमिटी स्कूल तृतीय रहे।

रिकर्व अंडर 17 बलिकावर्ग में सराहा दानिश एमिटी स्कूल प्रथम मेधा कौशिक डी0ए0वी0 नवोड़ा द्वितीय एवं श्रे याशी डी0 एस0 बी0 ऋषिकेश तृतीय रही।
रिकर्व बालकवर्ग 19 में अंश कपूर एमिटी स्कूल प्रथम आदित्य पाल् सोसियल बलूनी स्कूल द्वितीय एवं शिवांश डी0एस0 बी0 स्कूल तृतीय रहे।

अंडर 19 बालकवर्ग में डी0एस0 बी0 स्कूल ऋषिकेश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अंडर 17 बालकवर्ग में सत्यम वर्मा एव चेतन्य सती सोसियल बलूनी स्कूल क्रमशः प्रथम एव द्वितीय रहे।
नीरज डी0 ए0 बी0 स्कूल तृतीय रहे |

अंडर 17 इंडियन राउंड बालिका वर्ग में अनीशा सेमवाल एस0 एम0 स्कूल प्रथम कामिनी रावत सरस्वती स्कूल द्वितीय एव अंशिका डी0 ए0 वी0 स्कूल तृतीय तथा रुधिमा डी0 पी0 एस0 स्कूल रुद्रपुर चौथे स्थान पर रही।

अंडर 17 इंडियन बालकवर्ग में डी0 ए0 वी0 स्कूल बागपत प्रथम, सोसियल बलूनी स्कूल देहरादून द्वितीय एवं प्रेमा जगाती स्कूल नैनीताल तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर 19 बालकवर्ग में पहला स्थान प्रेमा जगाती स्कूल नैनीताल ने प्राप्त किया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वहाँ बार काउंसिल के अध्यक्ष दिवाकर पांडये रोटरी क्लब के अध्यक्ष जगदीश भटट रोटरी क्लब के फाउंडर ओम प्रकाश सिंघल रोटरी क्लब के ही हेमन्त सिंघल व्यवसायी मेट्रो सिटी अस्पताल के डॉक्टर मनदीप सिंह, प्रदीप बंसल तथा मनोज अग्निहोत्री ( सांसेरा ए च0 आर0 हेड) उत्तम जंतवाल (जी0एस0 फार्मा) के प्लांट हेड दुर्गा महापात्रा सांसेरा एडमिन हेड सी0एस0 मेहता सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!