विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पुलिस ने पति, सास व ननद के खिलाफ किया केस दर्ज
काशीपुर। विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर फॉरच्यूनर की डिमांड करने के आरोप में पुलिस ने पति, सास व ननद के खिलाफ केस दर्ज किया है। मौहल्ला खालसा निवासी शैफाली वर्मा पुत्री हरिबाबू वर्मा ने महिला हेल्पलाइन प्रभारी को तहरीर देकर बताया कि 30 नवंबर 2019 को उसका विवाह फिरोजाबाद निवासी प्रांशु से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद पति प्रांशु, सास रजनी बंसल पत्नी स्व. पवन कुमार गुप्ता, ननद प्रांजलि निवासीगण 49 गोयल कुटीर, पीपल वाली गली, तिलकनगर, कोटला रोड, फिरोजाबाद यूपी द्वारा कम दहेज का ताना देते हुए फॉरच्यूनर गाड़ी लाने के लिए उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। करीब एक वर्ष पति के साथ दिल्ली में रहने के बावजूद सास, पति व ननद का व्यवहार नहीं बदला। तीनों की साजिश के चलते 11 नवंबर 2022 को पति बिना बताये कहीं चले गये और मोबाईल भी बन्द कर दिया। इस पर वह थाना मेहरोली दिल्ली में लिखित सूचना देकर बमुश्किल 13 नवंबर को मायके आ गई और तबसे मायके में ही रह रही है। काउंसलिंग के उपरांत तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति, सास व ननद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।