Homeउत्तराखंड19वें एशियाई खेलों में भाग लेने भारतीय जु–जित्सू टीम दिल्ली से हुई...

19वें एशियाई खेलों में भाग लेने भारतीय जु–जित्सू टीम दिल्ली से हुई रवाना।

Spread the love

19वें एशियाई खेलों में भाग लेने भारतीय जु–जित्सू टीम दिल्ली से हुई रवाना।

“ उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर के माध्यम से जु–जित्सू खिलाड़ियों को दी बधाई। ”

रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। चीन के हाँगझोऊ शहर में चल रहे 19वें एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय जु–जित्सू टीम‌ आज दिनांक 1 अक्टूबर को दिल्ली से चीन के लिए रवाना हो गई।

जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बेहद खुशी की बात है कि ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ( ओ.सी.ए) एवं चीन सरकार द्वारा होंगझाऊ शहर में आयोजित हो रहे 19वें एशियाई खेलों 2023 में 13 सदस्यीय भारतीय जु–जित्सू दल में उत्तराखंड राज्य के दो खिलाड़ी व कोच भारत देश का प्रतिनिधत्व कर रहे है।

टीम में हल्द्वानी शहर की नव्या पांडे एवं रामकोट नंबर छह, दिनेशपुर के निवासी कमल सिंह सहित भारतीय जु–जित्सू टीम के मुख्य कोच के रूप में हल्द्वानी निवासी विनय कुमार जोशी भारतीय ओलंपिक संघ के दल में शामिल हैं। जोकि जु–जित्सू खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। और आगे महासचिव भारती ने बताया कि नव्या पांडेय एवं कमल सिंह वर्तमान में इंडोनेशिया में मशहूर ब्राजीलीयन कोच के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। टीम के मुख्य कोच विनय कुमार जोशी के साथ सभी 11 खिलाडियों का दल रविवार को दिल्ली से चीन के लिए रवाना हो गया है। इससे पूर्व भारतीय ओलंपिक संघ व स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, नई दिल्ली में खिलाडियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर के माध्यम से जु–जित्सू खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। और उन्होंने कहा कि समस्त प्रदेश वासियों को आप पर पूरा विश्वास है कि आप सभी उत्कृष्ट प्रर्दशन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे। एवं उत्तराखंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के स्पोर्ट्स डायरेक्टर जितेंद्र सोनकर, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री अभिनव कुमार, सहायक निदेशक राशिका सिद्दीकी, सहायक निदेशक युवा कल्याण नीरज गुप्ता‌ द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभकामनाएं दी।

19वें एशियन गेम्स में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने पर उत्तराखंड खेल मंत्री रेखा आर्या, भारतीय ओलंपिक संघ की उप सचिव प्रो. अलकनंदा अशोक, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डी.के सिंह, निदेशक खेल सुरेश पांडेय, राष्ट्रीय जु–जित्सू संघ के महासचिव अमित अरोड़ा, वरुण बेलवाल, जानकी कार्की, डीएसओ ऊधम सिंह नगर गिरीश कुमार, जिला जुजित्सू संघ के पदाधिकारियों में अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, वाइस प्रेसिडेंट जॉनी हिराम, शोभा तिग्गा, कैनाथ लाल, शिव चरण, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, रूणु शर्मा, सतनाम चावला, शेखर सक्सेना, शंकर बसेरा, राजीव राना, जय प्रकाश, विजय गिरधर, अजय शर्मा, आशा राणा, शालिनी शर्मा, डॉ. कमला भारद्वाज, रघु रावत, नीतीश कुमार, दिलीप कुमार भारती, विकास कुकरेजा, देवेंद्र रावत, विनोद लखेरा सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों ने आल दी बेस्ट कहते हुए पदक जीतने की शुभकामनाएं दी।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!