जेसीज पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में अंतर्विद्यालयी शबद कीर्तन प्रतियोगिता
जेसीज पब्लिक स्कूल में गुरुपर्व के अवसर पर अंतर्विद्यालयी गुरबाणी शब्द प्रतियोगिता के आठवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से रुद्रपुर में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर कुलविंदर सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब, नई दिल्ली, एस हरबंस सिंह चुघ रिट० आईएएस ऑफिसर गवर्नमेंट ऑफ उत्तराखंड, जसवंत सिंह रिट० गजिस्टेड ऑफिसर बरेली, सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त गणमान्य लोगों तथा शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में कोलंबस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, बिलूमिंग डेल्स मॉडर्न स्कूल रुद्रपुर, माउंट लिटरेरा जी स्कूल रुद्रपुर, एसएस पब्लिक स्कूल गदरपुर, अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, गुरु नानक अकादमी नानकमत्ता, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, गुरु नानक स्कूल नानकपुरी, द ऑक्सफोर्ड अकादमी रुद्रपुर, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिरी पिरी खालसा अकादमी नवाबगंज, एस एम एस दत्ता नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल अकादमी बाजपुर, गुरुकुल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर सहित विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। भाई हरजिंदर सिंह जी, भाई रणजीत सिंह जी (उत्तम नगर) और भाई गुरविंदर सिंह जी निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दशमेश स्कूल बाजपुर, द्वितीय स्थान अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी एवं मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया
सरदार कुलविंदर सिंह जी ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा आज के बदलते परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ‘जेसीज’ विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालयों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शबद गायन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रस्तुति देने के बावजूद भी जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर ने आयोजक होने के कारण स्वयं को निर्णायक मंडल की प्रतियोगिता के अंतर्गत नहीं रखा।