जेसीज में आज से इंटरस्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता आरम्भ
जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के ऑडिटोरियम में आज से इंटरस्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता आरम्भ हो गयी है। इस प्रतियोगिता का आरंभ दिनांक 23 अगस्त को हुआ एवं 29 अगस्त को समापन होगा। इस प्रतियोगिता में ऊधमसिंहनगर एवं नैनीताल जिले के 21 विद्यालयों के लगभग 254 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। आज इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के द्वारा विधिवत रूप से किया गया। विदित हो कि श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर उत्तराखण्ड फैसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। प्रतियोगिता के शुभारम्भ में विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य की उपस्थिति ने खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया। आज इस प्रतियोगिता में अण्डर 19 सिंगल एवं डबल श्रेणी के खिलाडियों ने प्रतिभागिता की। अण्डर 19 श्रेणी में 38 खिलाडियों ने अपने खेल की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जमकर प्रतिस्पर्धा की। आज का फाइनल मैच अण्डर 19 श्रेणी में बेहद रोमांचक रहा है, जिसमें जेसीज के लक्ष्य बिष्ट एवं अनिरुद्ध बिष्ट का मुकाबला उनके विद्यालय के खिलाड़ी हर्षवर्धन एवं प्रतीक से हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में हर्षवर्धन तथा प्रतीक विजेता बनकर उभरे और अण्डर 19 डबल श्रेणी का खिताब अपने नाम कर लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन खिलाडियों की खेल प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने हेतु सदैव प्रेरित करता है।
आशा है इस प्रतियोगिता का आगामी सी.बी.एस.ई. क्लस्टर एवं अन्य भावी प्रतियोगिताओं में अपने दोनों जिलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में नींव का पत्थर सिद्ध होगी।