IPS एपी अंशुमन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, गृह विभाग ने जारी किये आदेश

खबरे शेयर करे -

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार अब एक्शन में नजर आ रही है। सरकार गठन के साथ ही शासन से लेकर अलग-अलग विभागों में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईजी एपी अंशुमन को इंटेलिजेंस के चीफ की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। गृह विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पूर्व एडीजी संजय गुंज्याल इसी में ज़िम्मेदारी को देख रहे थे। गूंज्याल बीएसएफ में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं जिस वजह से अब उनकी जगह एपी अंशुमन को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
दरअसल अभी पुलिस महकमे से लेकर सचिवालय में बड़े बदलाव होने हैं जबकि अप्रैल प्रथम सप्ताह में जिलाधिकारियों के बदलाव भी शुरू हो जाएंगे। आज प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने आदेश जारी करते हुआ लिखा है कि “एतद्द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ए.पी. अंशुमान (त्त्रू 1998), पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक / मुख्यालय, उत्तराखण्ड को महानिरीक्षक, अभिसूचना / सुरक्षा के पद पर तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित / तैनात किया जाता है। उक्त अधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि अविलम्ब कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाणक की प्रति पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के माध्यम से गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *