Homeउत्तराखंडश्रावंथी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती।

श्रावंथी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती।

Spread the love

श्रावंथी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती।

 

काशीपुर ग्राम खाईखेड़ा स्थित 450 मेगा वाट गैस आधारित पावर प्लांट में धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।  इस मौके पर प्लांट के कर्मचारियों मे काफी उत्साह देखा गया, पूरे प्लांट को सजाया गया तथा परिसर में भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति स्थापित की गई। ओ. एम. एस. हेड श्री प्रसन्ना सेनापति जी ने सभी कर्मचारियों को इस मौके पर शुभकामनाएं दिया और इस दिन का महत्व बताया।  पौराणिक मान्यता अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने सर्वप्रथम स्वर्ग लोक की रचना की थी तत्पश्चात त्रेता युग में लंकापुरी द्वापर युग में द्वारकापुरी हस्तिनापुर, सुदामापुरी आदि ज्वलंत उदाहरण है इसके अलावा अनेक पुरियों की निर्माण देव शिल्पी ने किये थे, जिनका उल्लेख धार्मिक ग्रंथों में मिलता है। भगवान विश्वकर्मा वास्तुदेव के सुपुत्र माने जाते हैं। भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना किया जाना अत्यंत आवश्यक मंगल प्रद माना जाता है।  प्लांट  में आस्थावान भक्तों ने भगवान विश्वकर्मा के पूजा अनुष्ठान किये। तत्पश्चात मिस्ठान वितरण किया गया।

इंजिनियर तकनीकी से जुड़े सभी कर्मचारियों  ने श्रद्धा भक्ति से भगवान विश्वकर्मा तथा मशीनों,  अपने औजारों का पूजा अर्चना कर हवन किया। इस अवसर पर कंपनी वाइस प्रेसिडेंट श्री के. एस. राव, जी एम श्री के. एस. राव,  प्रोजेक्ट मैनेजर श्री प्रसन्ना सेनापति, ऑपरेशन मैनेजर श्री देवेन्द्र नाथ और एच आर मैनेजर नसीम अहमद आदि अधिकारी गण मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!