Homeउत्तराखंडलक्सर में जहरीली शराब से हुई मौतों का संज्ञान लेते हुए सी...

लक्सर में जहरीली शराब से हुई मौतों का संज्ञान लेते हुए सी ओ वंदना वर्मा ने काशीपुर क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ छेड़ा अभियान

Spread the love

 

 

काशीपुर। हरिद्वार के लक्सर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद आज पुलिस एक्शन में दिखी। सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने काशीपुर व जसपुर क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर कच्ची शराब के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि यह अभियान लागातार जारी रहेगा। क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की बिक्री नही होने दी जाएगी। उधर पुलिस के इस अभियान से अवैध कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है। छापेमारी की भनक लगते ही विभिन्न स्थानों पर कच्ची शराब बेचने वालों के भी कान खड़े हो गये। आईटीआई थाना पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 6 भट्टी तोड़कर करीब 20 हजार लीटर लहन नष्ट किया है। साथ ही 3 लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार भी किया है। आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने टीम के साथ कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ आज सुबह अभियान चलाया। अभियान के दौरान ग्राम छोटी बरखेड़ी, बड़ी बरखेड़ी, कनकपुर, कटैया, खाईखेड़ा आदि स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने आधा दर्जन भट्टियों को तोड़कर 20 हजार लीटर लहन नष्ट किया। मौके से मनजीत सिंह पुत्र दरबार सिंह निवासी भाटी खेड़ा दढ़ियाल जिला रामपुर हाल निवासी कटैया, जगमीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी कटैया, सुशील कुमार पुत्र भजन सिंह निवासी कटैया को गिरफ्तार किया गया। उधर, कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण इलाकों में छापे मारकर शराब भट्टियां ध्वस्त कीं। अभियान अभी भी जारी है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!