लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर सहयोग किया
काशीपुर। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देशानुसार काशीपुर न्यायालय परिसर में विभिन्न संस्थाओं एवं सामाजिक, राजनीतिक, प्रशासनिक अधिकारियों व वरिष्ठ सेवानिवृत्त नागरिकों के साथ ही लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर ने भी प्रतिभाग कर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया गया। इस दौरान लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर के पूर्व गवर्नर संदीप सहगल एडवोकेट अध्यक्ष अनुराग सोलंकी, सचिव गौतम मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, मयंक गुप्ता आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।