Homeउत्तराखंडवरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति का प्रतिनिधि मंडल काशीपुर की समस्याओं को लेकर...

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति का प्रतिनिधि मंडल काशीपुर की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी से मिला

Spread the love

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति का प्रतिनिधि मंडल काशीपुर की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी से मिला

 

 

काशीपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति का एक प्रतिनिधि मंडल काशीपुर की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वरिष्ठ नागरिकों व सह यात्री को रेलवे किराए भाड़े में पूर्व की भांति 40 प्रतिशत छूट दिये जाने, शहर में संचालित ई-रिक्शा का रूट एवं किराया निश्चित किये जाने, काशीपुर तहसील को मूल स्थान से अन्यत्र स्थानांतरित न कियेे जाने तथा वरिष्ठ नागरिक एवं बच्चों व महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखकर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एनडी तिवारी द्वारा चिन्हित स्थान पर हैलीपैड बनवाया जाने, काशीपुर की यातायात व्यवस्था सुधारे जाने, मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध दवाइयों पर वरिष्ठ नागरिकों को प्रिंट रेट से 25 प्रतिशत की छूट दिये जाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति अध्यक्ष हरीश कुमार सिंह, जनरल सेक्रेटरी सीबी डोभाल, हरी प्रकाश शर्मा, मनोज डोबरियाल, सुरेश शर्मा, डॉ. शिव दयाल, आरसी त्रिपाठी, डीके तिवारी, संजय चतुर्वेदी, केएस कपूर, टीका सिंह सैनी, उमेश जोशी, शैलेंद्र मिश्रा, प्रेम सिंह, जेएस विश्नोई, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!